आज फिर उसने

poem,navodayan touch,neelima mandal,jnv
आज फिर उसने जाने की बात की,
आज फिर उसने ना लौट आने की बात की।
बहुत चाहकर भी वजह नहीं पुछी मैनें,
आखिर क्यों उसने ऐसे रुलाने की बात की।।

also read


रोकना है उसे,पर कोई बहाना नहीं है,
मन में है बहुत कुछ ,जताना नहीं है।
हाँ!उदास हूँ,उससे जुदा होने की खबर से,
पर इन आंखों की नमी को,उसे दिखाना नहीं है।।
बेवजह बहुत मुस्कराया,कुछ की तलाश थी,
छुपा रहा होगा कुछ तो,अजनबी-सी पहचान थी उसकी जजबात की।
या शायद अब मन उसका भी भर आया होगा,
तभी तो उसने रिश्ता ना निभाने की बात की।।
मैंचुप रही,बस गूँज थी,उसके जाने की आहट की,
ख्याल आया तो सिर्फ,एक-दुसरे को जानने में बिताए रात की।
मैंनें झाँका अपनी चाहतों की अलमारी में, 
आज फिर जब उसने,सारी यादेें मिटाने की बात की।।

आज फिर उसने जाने की बात की ।।
  
also read
                          ■▪नीलिमा मण्डल।।

related post




Navodayan

You may like these posts

  • अधूरेपन से बेखबरकुछ किस्से छूट रहे हैं जिंदगी के अधूरे,पूरा करने में जीने सारी उम्र बीत जाएगी।पीछे मुड़कर देखे अगर तू कभी,तेरे मेरे बीच बहुत दूरियां नजर आएंगी।।हर लमहे में तू पास ह…
  • पता नहीं कैसे सबयूँ बदल गया।वो खिलता हुआ चेहरा मेरा,अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।मैं सोचती हूँ अब भी,ये कैसे हुआ और क्यूँ?मैं टूटी तो नहीं,फिर रुकी हुई हूँ क्यूँ?मैं वजह धुंढने भी नि…
  • प्यार भरी बातों पर भी लड़ना,मेरी आदत-सी बन गया था।सच कहूँ तो तू मेरी,इवादत बन गया था।।मेरी तक़लिफों पर तेरा मायूस होना,कोई इनायत नहीं थी।बेरुखे रहे एक-दूजे से,मगर कोई शिकायत तो नहीं …
  • मैनें तुझे भुलाया नहीं हैं,बस इन आँखों से दूर किया है।तुझे यादों से मिटाया नहीं है,खुद को तेरे बिना जीने के लिए मजबूर किया है।।इस दूरी में तेरी किसी कमी का हाथ नहीं है,ना तुझमे कोई…
  • जहाँ बच्चों के आँसू ही हैं माँ-बाप का सबसे बड़ा कष्ट,फिर क्यूँ नाबालिक सताते वक्त हो जाती है इनकी बुद्धि भ्रष्ट।जब एक रोम खिच जाने से इन्सान झल्ला जता है,तो क्या एक बच्ची की चीख़ स…

Post a Comment

Cookies Consent

This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

Learn More