"टुटा तारा"


शाम नहीं गवाना मंजिल की तलाश में,
निकली हूँ  मैं तो एक खोए रास्ते की आस में।
फ़ुरसत ना मिले कदमों को रूकने की,
ऐसा बहता किनारा बनना है।।
उस चमक-दमक से दूर कही
बिखरु तो सब करे मिन्नतें,
मुझे वो टुटा तारा बनना है।।





थोड़ा-सा होश थोड़ी मदहोशी रहे,
गूँजे बस धड़कने,बाकि चारों ओर खामोशी रहे।
बेखबर होकर ठिकाने से निकल चले 
मुसाफर बनकर,
आसमां का वो बादल आवारा बनना है।।
उस चमक-दमक से दूर कही
बिखरु तो सब करे मिन्नतें,
मुझे वो टुटा तारा बनना है।।

कोई अनोखी बात ना हो उसमे,
पर राहत का एहसास हो जिसमे।
आकर्षण से नहीं, असमंजस से देखे मेरी ओर सब,
गुलशन में रहकर उसका फीका नजारा बनना है।।
उस चमक-दमक से दूर कही
बिखरु तो सब करे मन्नतें,
मुझे वो टुटा तारा बनना है।।

                                     ■▪नीलिमा मण्डल
Navodayan

You may like these posts

  • आज फिर उसने जाने की बात की,आज फिर उसने ना लौट आने की बात की।बहुत चाहकर भी वजह नहीं पुछी मैनें,आखिर क्यों उसने ऐसे रुलाने की बात की।।also readमैं, मैं नहींरोकना है उसे,पर कोई बहाना …
  • जहाँ तुम्हे अछा लगे,वही जी लो जी भरकर।एक दिन सारे सुख-दु:ख,एक ही हो जायेंगे।।also readमैं, मैं नहींक्या फर्क पड़ता है कि,क्या खाया और कहा रहे।मिट्टी में जन्मे हैं,आखिर मिट्टी में ह…
  • पता नहीं कैसे सबयूँ बदल गया।वो खिलता हुआ चेहरा मेरा,अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।मैं सोचती हूँ अब भी,ये कैसे हुआ और क्यूँ?मैं टूटी तो नहीं,फिर रुकी हुई हूँ क्यूँ?मैं वजह धुंढने भी नि…
  • प्यार भरी बातों पर भी लड़ना,मेरी आदत-सी बन गया था।सच कहूँ तो तू मेरी,इवादत बन गया था।।मेरी तक़लिफों पर तेरा मायूस होना,कोई इनायत नहीं थी।बेरुखे रहे एक-दूजे से,मगर कोई शिकायत तो नहीं …
  • जहाँ बच्चों के आँसू ही हैं माँ-बाप का सबसे बड़ा कष्ट,फिर क्यूँ नाबालिक सताते वक्त हो जाती है इनकी बुद्धि भ्रष्ट।जब एक रोम खिच जाने से इन्सान झल्ला जता है,तो क्या एक बच्ची की चीख़ स…
  • मैनें तुझे भुलाया नहीं हैं,बस इन आँखों से दूर किया है।तुझे यादों से मिटाया नहीं है,खुद को तेरे बिना जीने के लिए मजबूर किया है।।इस दूरी में तेरी किसी कमी का हाथ नहीं है,ना तुझमे कोई…

Post a Comment

Cookies Consent

This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

Learn More