अधूरा सफ़र

neelima mandal,neelu, jnv, navodayan touch,
प्यार भरी बातों पर भी लड़ना,
मेरी आदत-सी बन गया था।
सच कहूँ तो तू मेरी,
इवादत बन गया था।।
मेरी तक़लिफों पर तेरा मायूस होना,
कोई इनायत नहीं थी।
बेरुखे रहे एक-दूजे से,
मगर कोई शिकायत तो नहीं थी।।
अरमान! जो इन आंखों ने सजाये,
हक़िकत करना उन्हें नाकाम रहा।
"एक खेल" से शुरु,और अलबिदा पर खत्म,
यही हमारी सोहबत का अंजाम रहा।।
अब रूह-व-रूह होना तुझसे,
नाचीज़ के किस्मत में नहीं।
रह गई बस निशानी तेरी,
इन तस्वीरों में ही छुपकर कहीं।। 
.
                         ■▪नीलिमा मण्डल।।
Navodayan

You may like these posts

  • जहाँ तुम्हे अछा लगे,वही जी लो जी भरकर।एक दिन सारे सुख-दु:ख,एक ही हो जायेंगे।।also readमैं, मैं नहींक्या फर्क पड़ता है कि,क्या खाया और कहा रहे।मिट्टी में जन्मे हैं,आखिर मिट्टी में ह…
  • प्यार भरी बातों पर भी लड़ना,मेरी आदत-सी बन गया था।सच कहूँ तो तू मेरी,इवादत बन गया था।।मेरी तक़लिफों पर तेरा मायूस होना,कोई इनायत नहीं थी।बेरुखे रहे एक-दूजे से,मगर कोई शिकायत तो नहीं …
  • जहाँ बच्चों के आँसू ही हैं माँ-बाप का सबसे बड़ा कष्ट,फिर क्यूँ नाबालिक सताते वक्त हो जाती है इनकी बुद्धि भ्रष्ट।जब एक रोम खिच जाने से इन्सान झल्ला जता है,तो क्या एक बच्ची की चीख़ स…
  • आज फिर उसने जाने की बात की,आज फिर उसने ना लौट आने की बात की।बहुत चाहकर भी वजह नहीं पुछी मैनें,आखिर क्यों उसने ऐसे रुलाने की बात की।।also readमैं, मैं नहींरोकना है उसे,पर कोई बहाना …
  • मैं, मैं नहीं cr. google imageAlso Read आज फिर उसनेमौन हूँ, निशब्द नहीं।आवाज है, बोलती नहीं।।झुक जाती हूँ, मैं गलत नही।जज्बात है, मुँह खोलती नहीं।।चाहत है किसी से, पर उम्…
  • पता नहीं कैसे सबयूँ बदल गया।वो खिलता हुआ चेहरा मेरा,अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।मैं सोचती हूँ अब भी,ये कैसे हुआ और क्यूँ?मैं टूटी तो नहीं,फिर रुकी हुई हूँ क्यूँ?मैं वजह धुंढने भी नि…

2 comments

  1. second ago
    Gr88👏💯💯
    1. second ago
      Thankz

Cookies Consent

This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

Learn More