ये बढ़ते कदम

navodayan,ये बढ़ते कदम ,hindi poem,poem,neelima mandal,पता नहीं कैसे सब यूँ बदल गया। वो खिलता हुआ चेहरा मेरा, अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।,मैं टूटी तो न

पता नहीं कैसे सब
यूँ बदल गया।
वो खिलता हुआ चेहरा मेरा,
अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।

Also Read :"शोषण"
मैं सोचती हूँ अब भी,
ये कैसे हुआ और क्यूँ?
मैं टूटी तो नहीं,
फिर रुकी हुई हूँ क्यूँ?
मैं वजह धुंढने भी निकलूं,
तो हाथ कुछ नहीं आया।
बस खुद को रुका हुआ,
और हताश मैनें पाया।।

ये उदासी ये मायूसी,
शायद मैनें ही इन्हें रोका है।
आगे कैसे बढ़ना है छोड़कर,
इनकी वहज जनने में खुद झोका है।।
Navodayan

You may like these posts

  • मैनें तुझे भुलाया नहीं हैं,बस इन आँखों से दूर किया है।तुझे यादों से मिटाया नहीं है,खुद को तेरे बिना जीने के लिए मजबूर किया है।।इस दूरी में तेरी किसी कमी का हाथ नहीं है,ना तुझमे कोई…
  • अधूरेपन से बेखबरकुछ किस्से छूट रहे हैं जिंदगी के अधूरे,पूरा करने में जीने सारी उम्र बीत जाएगी।पीछे मुड़कर देखे अगर तू कभी,तेरे मेरे बीच बहुत दूरियां नजर आएंगी।।हर लमहे में तू पास ह…
  • पता नहीं कैसे सबयूँ बदल गया।वो खिलता हुआ चेहरा मेरा,अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।मैं सोचती हूँ अब भी,ये कैसे हुआ और क्यूँ?मैं टूटी तो नहीं,फिर रुकी हुई हूँ क्यूँ?मैं वजह धुंढने भी नि…
  • हवा का महकहवा का महक जो बिखर जाए,छूकर मेरे दिल को सुकून दे जाए।जब महक उठे सारी फिज़ा,यही महताब बनकर राहत दे जाए।दिल की धड़कन आबाद हो जाती है,जब कण-कण से तेरा नूर खिलता जाए।कविता मे…

Post a Comment

Cookies Consent

This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

Learn More