ये बढ़ते कदम - Navodayan Touch

ये बढ़ते कदम

navodayan,ये बढ़ते कदम ,hindi poem,poem,neelima mandal,पता नहीं कैसे सब यूँ बदल गया। वो खिलता हुआ चेहरा मेरा, अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।,मैं टूटी तो न

पता नहीं कैसे सब
यूँ बदल गया।
वो खिलता हुआ चेहरा मेरा,
अन्धेरी शाम के संग ढल गया।।

मैं सोचती हूँ अब भी,
ये कैसे हुआ और क्यूँ?
मैं टूटी तो नहीं,
फिर रुकी हुई हूँ क्यूँ?

मैं वजह धुंढने भी निकलूं,
तो हाथ कुछ नहीं आया।
बस खुद को रुका हुआ,
और हताश मैनें पाया।।

ये उदासी ये मायूसी,
शायद मैनें ही इन्हें रोका है।
आगे कैसे बढ़ना है छोड़कर,
इनकी वहज जनने में खुद झोका है।।
Navodayan

Post a Comment