वही जी लो जी भरकर।
एक दिन सारे सुख-दु:ख,
एक ही हो जायेंगे।।
also read
क्या फर्क पड़ता है कि,
क्या खाया और कहा रहे।
मिट्टी में जन्मे हैं,
आखिर मिट्टी में ही मिल जायेंगे।।
also read
जो सताता है तुम्हे,
सताकर खुश होने दो ना उसे।
अब सताऊँ किसे सोचकर,
एक दिन वो भी पछताएंगे।।
Also Read :हम अलग ही बेहतर हैं
also read
जिस दिन ये सांसे थम जायेंगी,
एक नौए जहान में जायेंगे।
छोड़कर सारी मोह-माया,
अकेले आए हैं,अकेले ही चले जायेंगे।।
Watch the Bihu Dance by Navodayan Students
Also Read :"शोषण"